MP: Party में खाना Touch करने पर दबंगों ने Dalit युवक को पीट-पीटकर मार डाला | वनइंडिया हिंदी

2020-12-10 136

A case of beating of a Dalit youth has been reported in Chhatarpur district of Madhya Pradesh. The matter is being told about untouchability. The fault of the Dalit youth was that he had eaten his food in a party. Angry, two youths killed him. Police reached the spot after receiving information about the incident and took the body in possession and sent it for postmortem, the investigation of the case is going on.

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक दलित युवक की पीट पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. मामला छुआछूत का बताया जा रहा है. दलित युवक की गलती सिर्फ इतनी थी कि एक पार्टी में उसके खाने को हाथ लगा दिया था. इससे गुस्साए दो युवकों ने उसको मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामले की जांच जारी है.

#MP #Chhatarpur #DalitYouthBeat

Videos similaires